जैसा की आप जानते ही है कि आज कल आप कम्प्यूटर का प्रयोग कितना बढ़ चुका है इसी कारण से कम्पनीयॉं भी नये नये Laptop or Computer बाजार में लंच करती रही है लेकिन समय के साथ साथ वह भी हमें कम पड़नें लगतें है या हमारा काम इतना बढ़ जाता है कि हम आपने कम्प्यूटर पर जरूरत से ज्यादा ही लोड डाल देते हैं इस कारण से भी हमारे लैपटोप की स्पीड घट जाती है लेकिन यही अकेला एक कारण नही है हमारे कम्प्यूटर की स्पीड को कम करने के लिए कई कारणों से हमारे लैपटोप या कम्प्यूटर की स्पीड कम होती है जिन्हें हम नीचे जानेंगें
तो चलिए शुरू से शुरू करते हैं
तो सबसे पहले तो हमें यह पता होना चाहिए कि हमारे कम्प्यूटर की स्पीड स्लो क्यों होती है यह हम आपको कुछ प्वाइंट बता रहे है जिस कारण से हमारे कम्प्यूटर की स्पीड स्लो होती है तो सबसे पहला कारण है
रैम कम होना
अगर आपके कम्प्यूटर या लेपटॅप में रैैम कम है तो इस कारण से भी आपका कम्प्यूटर स्लो हो सकता है लेकिन इसे आप इन्क्रीस कर सकते है जैसे आपके लैपटॅप मे 4 जीबी की रैम है तो आप इसको अपग्रेड कर 16 या 8 जीबी कर सकते है
हार्ड ड्राईव में जगह की कमी होना
जैसे आपकी रैम स्पीड पर असर डालती है वैसे ही हार्ड ड्राईव भी आपके लैपटॅप की स्पीड पर असर डालती है यदि आपकी हार्ड ड्राईव कम है या पुरानी है तो भी आपके कम्प्यूटर की स्पीड स्लो हो सकती है लेकिन आप इसको सोल्व कर सकते हैं आप हार्ड डिस्क के स्थान पर एस एस डी का प्रयोग कर सकते हैं जो इसकी तुलना में ज्यादा फास्ट होती है
पुराना लैपटोप
अगर आपका लैपटोप ज्यादा पुराना है तो भी आपको स्पीड सम्बंधी परेशानीयिों का सामना करना पड़ सकता है जिस कारण आपके लेपटोप को नई टैक्नोलॉजी के साथ काम करने में सक्षम नहीं होता है तो भी आपका कम्प्यूटर स्लो हो सकता हे
बैक ग्राउन्ड में चलने वाले प्रोग्राम
अगर आपके कम्प्युटर में आप बहुत से प्रोग्राम ओपन कर लेते हैं तो जो प्रोग्राम बैकग्राउन्ड में निरन्तर चलते रहतें है जो आप उस समय पर प्रयोग नही कर रहें हो तो भी आपका कम्प्यूटर स्लो होने लगता है जिस कारण से आपका हल्का लेग भी होता है
डस्ट और ओवरहीटिंग के कारण
आपके कम्प्यूटर या लेपटॉप के फैैन में अगर धूल जमा हो गई है तो भी वह गर्म हो जाता है जिसके कारण प्रोसेसर धीमा पड़ता है इसी कारण से हमारे लेपटॉप बार बार बंद होता है तो आपको चाहिए की आप आपने लेपटॉप को अच्छे से साफ रखे और कुंलिंग की व्यवस्था करें जिससे की वह ओवरहीट ना होने पाये
कैश और टेम्प फाइल्स
जब हम अपने कम्प्यूटर का प्रयोग करते है तो उसमें विभ्न्नि प्रकार की कैश और टेम्प फाइल्स जमा होती रहती है जो की काफी हद तक जगह धेरती है जिस कारण से भी हमार कम्प्युटर स्लो होता है तो हमें चाहिए की हम अपनेे लेपटॉप की कैश और टैम्प फाइल्स को डीलिट करते रहें जिसस की हमारी मेमोरी में से काफी जगह खाली हो जायेगी
तो आशा करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो चहिए फिर मिलते हैं फिर किसी अन्य टॉपिक पर अगर आप किसी टॉपिक के बारे में जानकारी चाहिए तो आपक हमें comment में कह सकते हैं


.jpg)
Post a Comment