घिबली इमेज क्या है
स्टूूडियों घिबली एक विश्व प्रसिद्ध जापानी एनिमेशन स्टूडियों हैं, जो अपनी अनूठी कला शैली ,भावनात्मक कहानियॉं और अपने द्वारा दिये गए गहरे संदेशों के बारे में जाना जाता है इसकी स्थापना 1885 में हयाओ मियाजाकी , इसाओ ताकाहाता ,और तोशियों सुजुकी ने की थी । यह स्टूडियों टोक्यों ,जापान में स्थित है और जापानी एनिमेशन उधाेेगमें अपना नाम पूर्ण रूप से बना चुकी है इस ब्लॅाग में हम घिबली स्टूडियों के पूर्ण इतिहास इसकी प्रमुख फिल्मों के बारे में इनकी खासियतों और इनके प्रभाव के बारे में शुरू से जानकारी देने जा रहें तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे साथ इस ज्ञान की यात्रा के सहभागी बने तो चले शुरू से शुरू करते हैं
स्टूडियों घिबली क्या है ? what is studio Ghibli?
जैसा की आपको ज्ञात है हम आज घिबली के इतिहास और उसके प्रयोग के बारे में पूर्ण व्याख्या करने जा रहे तो हम शुरू से शुरू करते है जब हम इसके बारे में सोचते है। तो हमारे मन बस एक ही सवाल सबसे पहले उत्पन्न होता है वह है क्या है घिबली तो में आपको बता दू कि घिबली एक अरबी शब्द से लिया गया शब्द है जिसका अर्थ होता है गर्म रेगिस्तानी हवा तो आपको पता है कि हयाओ मियाज़ाकी जिनका हम ज्रिक पहले ही कर चुके है। कि उन्होनें और अनके अन्य साथियों ने मिलकर इसका निमार्ण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इन्होंने ही इसका नाम घिबली रखा ताकि एनिमेशिन की दुनिया में एक नई उर्जा लाने के लिए किया ।
घिबली स्टाइल स्टूडियों घिबली की फिल्मों जैसे (Spirited Away ,My Neighbor Totoro ) आदि से प्रेरित एक कला शैली है इसमें हाथ से बनाई गई ड्राइंग ,नरम रंग ,जादूई दृश्य और प्रकृतिक प्रेम दिखता है
स्टूडियों घिबली का इतिहास (History of studio Ghibli)
घिबली स्टूडियों की शुरूआत 1984 में नौशिका ऑफ द वैली ऑफ द विंड की सफलता से इसकी शुरूआत हुई इसी फिल्म ने मियाजाकी को एक स्वतंत्र स्टूडियों बनाने की प्रेरणा दी 1985 में टोक्यों के कोगनेई में घिबली की नींव रखी गई इनकी फिल्में पर्यावरण ,मानवता और प्रकृति के बीच संतुलन पर केंद्रित होती है ।
स्टूडियों घिबली की खासियत (Unique Features of Studio Ghibli)
घिबली स्टूडियों की फिल्में कई कारणों से खास माना गया है इनमें से कुछ कारण दिए गए है ।
घिबली ये एक प्रकार की हाथ से बनाया गया एनिमेशन जो CGI के युग में भी घिबली पारंपरिक ड्राइंग पर जोर देता है।
धिबली आर्ट फिल्मों में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है यहां महिलाऍं सशक्तीकरण की बात की जाती है तथा महिलाओं को स्वतंत्र दिखाया जाता है ।
इसकी एक महत्वपूर्ण खुबी यह है कि यह सभी वर्ग के लोगों को आर्कशित करती है ।
घिबली और आधुनिक तकनिक
घिबली को आधुनिक तकनिक द्वारा आज जिस पैमाने पर प्रयोग किया जा रहा है यह किसी से छुपा नहीे है जो आज किसी ना किसी रूप में हमें देखने को मिलता ही रहता है ।आज के आधुनिक युग में ChatGPT or MIdJourney तथा Grok जैसे AI टूल्स से घिबली इमेंज जनरेशन शुरू किया है जिस कारण से यह आज वायराल है। हालॉंकि मियाज़ाकी AI कला के खिलाफ है ।
घिबली का भविष्य (Future of Studio Ghibli)
घिबली फिल्म आर्ट द्वारा बनी फिल्म - द बॉय एंड द हेरॉन 2023 में ऑस्कर जीता था। अब स्टूडियों नए टैलैंट को मौका दे रहा है। आज के आधुनिक युुग में हम यह कह सकते है की इसकी लोकप्रियता की कमी नहीं है लेकिन हम इसका एक रूम AI द्वारा ही देख पा रहे है। तो की एक आर्ट के रूप में शायद इतना मजेदार ना लगता हो लेकिन हम इसका एक रूप ट्रेडिस्नल आर्ट के रूप में भी देख सकते हैं।
घिबली स्टाइल इमेज कैसे जेनरेट करेंं (How to Generate Ghibli Style Pictures )
आप घिबली स्टाइल इमेज विभ्न्नि प्रकार से जेनरेट कर सकते है जिसमें आज कल हम अलग अलग प्रकार के AI टूल्स का प्रयोग कर इसका जेनरेट कर सकते हैं जिसमें से कुछ के बारे में हम आपको जानकारी देगें जैसें Grok3, ChatGPT, Fotor Gbhibli AI Generator आदि है
Grok 3 (xAI) का उपयोग करें।
सबसे पहले अपने ब्राउजर को ओपन कर xAI की वेबसाइट पर जाए या X ऐप खोलें X में Grok आइकन पर किल्क करें ।
फिर Grok 3 मॉडल चुनें यह आमतौर पर डिफाल्ट हो सकता है लेकिन चुन ले।
फिर अपनी फोटों उपलोड करें इसके लिए पेपरकिल्प आइकन पर क्लिक करे और फोटो चुनें
फिर आप प्रॉम्प्ट डाले ।
फिर सबमिट करे और कुछ सेकेंड का इंतेजार करे AI आपकी इमेज को घिबली स्टाइल में बदल देगा
अब आप अपनी इमेज को डाउनलोड करने के लिए तैयार है और शेयर करने के लिए भी
महत्वपूर्ण बाते
इमेज क्वालिटी : हाई - रिजॉल्यूशन फोटों युज करे ताकि रिजल्ट बेहतर आए
तेज इंटरनेट का प्रयोग करें
फ्री टुल्स में रोज इमेज जनरेशन की सीमा हो सकती है
कापीराइ्ट अगर आपकी इमेज में कोई मशहुर शख्सियत है तो उसे कमशिर्यल प्रयोग से बचें

.jpg)
Post a Comment