कैसे हटाएं
किसी भी मोबईल या टेबलेट से युपी सरकार की बाधाऍं हटाने के लिए आपको कई तरह के टूल्स औरअनकी जानकारी का होना आवयक है इसे हम निम्न चरणों में सीखेंगें ।
हम इसे तीन तरह से कर सकते हैं
1 फ्लैश के द्वारा
2 प्ले स्टोर से yomo app के द्वारा
3 या suhizuku और ashell app के द्वारा
प्रक्रिया शुरू करने से पहले महत्वपूर्ण जानकारयां
1; आपने सेट के बारे में पुरी जानकारी लेंगें की उसका एंड्राइड वर्जन कौन सा है और उसका फ्लैश फाईल का वर्जन कौन सा है
2 आपको कुछ टुल्स के बारे में जानकारी लेनी होगी जैसे Samung के लिए Samfw और mi के लिए mi flesh tool या आप oddin का भी प्रयोग कर सकतें हैं
3 आपके पास एक अच्छा नेट कानेक्श्न होना अनिवार्य है
नोट:- फ्लैश प्रक्रिया को अपने रिस्क पर करें अगर आप अपना मोबाईल फ्लेश करते हें या रूट करते हैं तो उसके कुछ आपवाद भी है
अगर आप ऊपर दी गई जानकारी को पढ़ चुके हैं और तैयार है अपने मोबाईल पर कार्य करनें के लिए तो चलें शुरू से शुरू करें
1- Yomo luncher - इसके प्रयोग से भी हम अपने मोबईल के wallpaper को remove कर सकते हैं इसमें हम सबसे पहले अपन play store से yomo luncher को ईन्सटाल करते हैं और फिर yomo को ओपन कर उसमें अपनी gmail id से लॉग इन करे तथा इतना करनें के बाद आप देखेंगें कि आपके सामने दो विकल्प दिए हैं जहां 1 में Ul luncher हैं तथा 2 में yomo luncher हैं तो आपको yomo luncher को सलेक्ट करना है और बुम आप देखेगें की आपकी स्क्रीन से wallpaper बदल चुका है
नोट- इससे केवल wallpaper ही बदल सकते हैं आपकी lock screen वैसी ही रहती है
2:- Suhizuku or ashell aap के प्रयोग से wallpaper हटाना
इसको करने के लिए आपको सबसे पहले suhizuku app or ashell app install करना होगा
फिर अपने फोन का Developer mode open करें तथा usb debugging or oem option के साथ साथ wireless debugging को भी open करे
जैसे ही आप wireless debugging को open करेंगें आपको एक code प्राप्त होगा तो आपकों notification area में enter करना है
suhizuku app को ओपन करे और start button पर click करें और notification को भी allow करें
इसके बाद authentication application and allow ashell app पर click करें
इसके बाद आप ashell app में open करें और start पर click करें
अब हम कुछ command को search box में enter करेंगें
1 command
pm disable-user --user 0 com.sec.enterprise.knox.cludmdm.smdms
2 command
pm disable-user --user 0 com. sec.knox.kccagent
दोनों command को बारी बारी से run करेगें अब आपका सेट reset होने के लिए तैयार है
सेट को reset करें और फिर से इसी प्रक्रिया को दोहराये लेकिन इस बार 2 command को ही run करें
अब आपको कोई दुसरा मोबाइल लेना है और उसमे search करें android alliwnce website or किसी भी ईमेल से अपना account open करें इसके बाद chrome पर जाकर allince qr setup enter करें और अपने पहले मोबाईल की WELCOME स्क्रीन पर 5 से 8 बार टच करें फिर उस qr को scan करें ये लॉंगिन करने के लिए है
इसके बाद only shield पर click करें फिर next or फिर next करते हुए लॉग इन करें
फिर finish पर click करें
इसके बाद एप मैनेजर में जाकर knox को disable कर दे
इसके बाद फिर से suhizuku app में जाए और wireless से pair करें फिर ashell app को ओपन कर 1 command को paste करें
इसके बाद आप allince app में device setting में जाकर disable owner पर किल्क करें
इसके बाद आप alliance app को uninstall कर सकते हैं
इसमें हम अपने मोबाइल की flash file को हटाकर कोई दूसरी फाईल उपलाड कर सकते हैं इसके लिए हमें computer की बेसिक जानकारी की जरूरत होती है इसके साथ ही हम smfw tool का प्रयोग करते हैं
सबसे पहले अपने सेट को computer से connect करे फिर phone के developer option में जाकर usb debugging or oem unlocking को open करें फिर अपने computer पर samsung के driver download कर अपने मोबाइल को computer से connect करें
इसके बाद samfw tool open कर samsung select करें और knox remove पर click करें अब आपका मोबाईल reset हो जाएगा
इस बीच आप samsung की अपने मोइबाइल के version के अनूसार flesh file download करे ये 5GB या ज्यादा की हो सकती है
इसके बाद उस फाइल को extract करें और oddin tool की मदद ले कर अपने मोबाइल को flesh करे
नोट इस बारे में किसी और जानकारी के लिए comment box में बतायें


Post a Comment