मोबाईल टिप्स और ट्रिक्स :- आज हम इन टिप्स और ट्रिक्स के माध्यम से सीखेंगें की अपने फोन को कैसे और बेहतर बनायें ।
जैसें के आप जानते हैं कि स्मार्ट फोन हमारे महत्वपूर्ण जीवन का कितना अहम हिस्सा बना चुका है आप चाहे किसी को मेसेज भेंजे या कॉल करे या फिर सोशल मीडिया चलाने से लेकर अन्य बहुत से काम सब आपकी एक ही उंगली के टच से संभव है लेकिन बस इतने से ही आप अपने मोबाईल का पूरा प्रयोग कर पा रहे है आगर आपका जवाब नही है तो ये जानकारी आपके लिए खास है आज हम आपको कुछ शानदार टिप्स और ट्रिक बतायेगें जो आपके स्मार्ट फोन को और भी स्मार्ट बनाने में सहायक होगी तो चलिए शुरू से शुरू करें ।
बैटरी का लाइफटाइम कैसे बढाएं :-
हम अपने स्मार्ट फोन को इतना प्रयोग हरते है तो बैटरी जल्दी खत्म होना एक आम सी बात है इसे ठीक करने और अपने स्मार्टफोन की बैटरी की लाइफ को बढ़ाने के आसान तरीके है जिन्हें आप आजमा सकते हैं
- ब्राइटनेस कम करें :- हमारे स्मार्ट फाेन का एक बड़ा भाग उसकी स्क्रीन है जो कि ज्यादातर ऑन ही रहती है तो यह बटरी का कॉन्जम्पशन भी ज्यादा ही करती है इसी लिये आपको चाहिए की स्क्रीन की चमक को Automatic mode पर रखें या फिर Manual रूप से कम करे
- बैकग्राउन्ड ऐप्स का Run होना :- हम अलग अलग प्रकार के ऐप्स का प्रयोग करते है तो कि बन्द करने के बावजूद भी बैकग्राउन्ड में चल रहे हों तो सेटिंग्स मे जाकर इन्हें बन्द करें जिससे वह अब आपकी बैटरी को प्रयोग नहीे कर पायेगें
- पावर सेविंग मोड़ :- हमे पावर सेविंग मोड पर भी ध्यान देना चाहिए आप जानते ही है कि हर एक स्मार्टफोन में पावर सेविंग मोड दिया होता है तो आपक इसका भी प्रयोग कर सकते हैं अपने स्मार्टफोन बैटरी की लाईफ को बेहतर करने के लिए आप केवल इसे ऑन कर दे ये अपना काम स्वयं कर देगा
- डेटा और वाईफाई का सही प्रयोग करें :- ज्यादातर लोग आने फोन का डेटा ऑन ही रखते हैं आपकों चाहिए कि जब आप इनका प्रयोग ना करं तो इन्हें बन्द ही रखें
स्मार्ट फोन का स्टोरेज मैनेजमेंट भी देखें :- जैसा की आपको पता ही होगा कि जिस तरह के ऐप्स आज कल आप प्रयोग करते हैं वह नेट कनेन्क्ट होते ही स्वंय ही फाइल डाउनलोड कर देते हैं जिस कारण आपका स्टोरेज फुल नोटिफिकेशन बार-बार आता है जिससे आप परेशान है तो कुछ अन्य सुझाव अपनाए
कैश साफ करें :- आप अपने स्मार्टफोन की संटिंग में जाये और नियमित रूप से कैश को साफ करते रहें जिससे आपका स्मार्टफोन का स्टोरेज काफी हद तक खाली होगा। और ऐसे ऐप्स से ओटो डाउनलोड को हटा दे जो स्वंय ही फाईल को डाउनलोड कर लेते हैं
जो ऐप्स प्रयोग नही करते हैं उन्हें ऑनइंस्टाल करें :- जो ऐप्स आपके स्मार्टफाेन में इंस्टॉल है जिनका आप प्रयोग नहीे करते हैं उन्हें रीमुव करें
SD- card का प्रयोग - अगर आपके फाेन में sd-card स्लॉट है तो इसका प्रयोग करे और डेटा को sd-card में मुव करें यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है
फोन को तेज कैसे करें :- अगर आपका फोन किसी कारण से हैग होता है या धीमा चल रहा है तो आप निम्न सुझााव को अपना सकते हैं
- फोन रीस्टार्ट करें :- जब भी आपको लगे की आपका स्मार्ट फोन हैग कर रहा है या किसी प्रका की कोई अन्य कार्य करने में दिक्कत हो रही है तो आपको चाहिए कि आप अपना फोन पहले तो रीस्टार्ट करें इससे रैम फ्री हो जाती है
- ऐनिमिनेशन कम करें :- दुसरे विक्लप के रूप में आप इस विकल्प को चुन सकते हैं आप सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाये फिर about phone में जाकर तथा software information में जाकर build number पर 6 से 8 बार क्लिक करे जिससे आपके फोन का डवलेपर option खुल जायेगा अब आप ऐनिमिनेशन स्केल को 0.5x या ऑफ करें
- लाइटवेट ऐप्स का प्रयोग :- आप कुछ लाइटवेट ऐप्स का भी प्रयोग कर सकते है जोकि कम रैम लेते है जैसे फेसबुक लाइट आदि
कैमरा ट्रिक्स :-आप तो जानते ही है आज कल के कैमरा DSLR को भी टिक्कर दे देते हैं तो आप कुछ और ट्रिक्स का प्रयोग कर अपनी फोटोग्राफी स्कील का लेवल अप कर सकते हैं
आपको अपने कैमरा में ग्रिड लाइन को ऑन ही रखतना चाहिए जिससे आपकी फोटो की केपोजिशन बेहतर होती है और आप एक अच्छी फोटो ले पाने में परी तरह सफल हो पाते है और समय के साथ साथ आप इसका प्रयोग बन्द कर सकते है जो कि आपक एक अच्छी फोटोग्राफी करने में कुशल हो चुके होते हैं
प्रो मोड का प्रयोग :- अगर आपके स्मार्टफोन में प्रो मोड दिया हो तो उसका प्रयोग करें तथा 150.शटर स्पीड और व्हाइट बैलेंस को मैन्युअली सैट करें
HDR मोड:- अगर आपके आस पास रोशनी कम है तो आप HDR मोड का प्रयोग कर सकत है
लैंस साफ रखें :- जैसे जैसे हम अपना स्मार्टफोन प्रयोग करत है हमारे कैमरे का लैंस धुंधला होने लगता है सि कारण भी हमें फोटो लेने में संतुष्टी महसूस नहीं होती है आपको चाहिए कि अपने स्मार्ट फोन का लैंस हमेशा साफ रखे जो आपको एक अच्छा फोटों लेने में सहायता प्रदान करेगा
शार्टकट का प्रयोग :- जैसे हम computer मे शार्टकट का प्रयोग कर अपने कार्य को आसान बनाते है उसी प्रकार आप इनका प्रयोग स्माटफोन में भी कर सकते हैं ये कार्य को तेजी से करने के साथ साथ कार्य को सरल भी बनाते हैं वैसे ही इनका प्रयोग आप स्मार्टफाेन में भी कर सकत है
जेस्चर कंट्रोल :- आपके स्मार्टफोन में एक ऑपश्न होता है इसके प्रयोग से आप डबल टेप से स्क्रीन ऑन या ऑफ कर सकते हैं
किवक सेटिंग :- इसका प्रयोग आप नोटिफिकेशन बार से वाई-फाई ब्लूथूथ जैसे विक्लप को तुरंत ऑन ऑफ करने में कर सकते हैं
वॉयस कमान्ड :- इसका प्रयोग आप आने स्मार्टफोन का प्रयोग केवल अपनी आवाज के माध्यम से कर सकते हैं जैसे ok google
अगर आप फोन से जुड़ी अन्य जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो read more पर click करें



Post a Comment