vivo t4 5g launch date in india price

 तो कैसे है आप सब आशा करता हूँ सब अच्‍छें होगें तो आज हम vivo की तरफ से आने वाले Vivo T4 5G के बारे में कुइ रोचक जानकारी प्राप्‍त करने जा रहे है यदि आप हाल फिलहाल में ही कोई नया स्‍मार्टफोन खरीदने जा रहे है तो यह जानकारी आपके लिए लाभकारी हो सकती है तो चालिए शुरू से शुरू करते है 

 


Vivo T4 5G यह एक ऐसा स्‍मार्टफोन है जो भारतीय बजार में जल्‍द ही अपनी ध्‍माकेदार एंट्री करने जा रहा है यह फोन न केवल स्‍टालिश डिज़ाइन और शक्तिशाली परफॉमेंस का वादा करता है बल्कि इसमे कई आधुनिक फीचर्स भी शमिल है जो इसे मिड- रेंज सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनते जा रहे है तो यहां हम Vivo T4 5G के बारे डिटेल में जानेंगें 

Vivo T4 5G कैसा है 

 Vivo T4 5G Vivo की T-सीरीज का हिस्‍सा है जो मिड-रेंज स्‍मार्टफोन्‍स के लिए जानी जाती है यह फोन Vivo T3 5G का सक्‍सेसर है जिसे पिछले साल मार्च २०२४ में लॅान्‍च किया गया था  Vivo T4 5G मेंं कई अपग्रेड्स देखने को मिलते है जैसे कि बडा बैटरी बैकअप फास्‍ट चार्जिग शक्तिशाली प्रोसेसर और हाई-क्‍वालिटी डिस्‍प्‍ले यह फोन उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो किफायती दाम में प्रीमियम फीचर्स चाहते है 

इसकी मुख्‍य विशेषताएं 

डिस्‍पले -

इसकी डिस्‍पले 6.67 इंच FHD+ क्‍वार्ड-कर्व्‍ड AMOLED , 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है जो की काफी अच्‍छी मानी जाती है 

प्रोसेसार -

इसमें जो प्रोसेसर दिया गया है वह है Qualcomm snapdragon 7s gen 3 

बैटरी -

इसमे जो बैटरी दी गई है वह है 7300mah , 90W फास्‍ट चार्जिग के साथ आती है 

कैमरा - 

50MP Sony IMX882 (OIS)+2MP रियर ,32MP फ्रंट में दिया गया है 

ऑप‍रेटिंग सिस्‍टम-

इसमे जो ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है वह है Android 15 बेस्‍ड fontouch OS 15 

Vivo T4 5G की कीमत कितनी है 

इसकी कीमत को लेकर अभी तक कोई भी आधिकाररिक जानकारी नहीं है लेकिन एक लीक के अनुसार इसकी कीमत लगभग 20,000 to 25,000 के बीच रह सकती है यही कीमत Vivo T3 5G के समान ही है जिसकी शुरूआती कीमत लगभग 19999 थी यदि देखा जाए तो यह भी उसी कीमत पर उपल्‍ब्‍ध हो सकता है जो है संभावित डिस्‍काउंट और बैंक ऑफर्स के साथ यह फोन भी 19999 की शुरूआती कीमत पर ही उपल्‍बध हो सकता है इसके संभावित वेरिएंट्स 

8GB RAM +128 GB Storage 

8GB RAM + 256GB Storage

12GB RAM +256GB Storage  

के साथ उपल्‍बध हो सकते हैं 

Vivo T4 5G के स्‍पेसिफिकेशन्‍स और फीचर्स को आये विस्‍तार से जाने 

डिस्‍प्‍ले-

इसकी डिस्‍प्‍ले 6.67 इंच का फुल HD +क्‍वाड-क्‍वर्ड AMOLED डिस्‍प्‍ले है जो 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है यह डिस्‍प्‍ले 5000 निट्रस तक की पीक ब्राइटनेस आपको प्रादान कर सकता है जो इसे तेज धुप में भी आपको एक बेहतर विजिबिलिटी देता है डिस्‍प्‍ले का होल-पंच डिज़ाइन और कर्व्‍ड एजेस इसें प्रीमियम लुक देता है यह गेमिंग वीडियों स्‍ट्रीमिंग और ब्राउजिंग के लिए भी एक आर्दश फोन है 

बैटरी और चार्जिग 

Vivo T4 5G की सबसे बडी खासियरत इसकी बैटरी है जोकि 7300mah की एक विशाल बैटरी है जिसे कंपनी india Biggest Battery ever के रूप में प्रचारित कर रही है यह बैटरी 90W फास्‍ट चार्जिग सपोर्ट करती है जो फाेन को कुछ ही मिनटों मे चार्ज कर सकती है 

कैमरा

Vivo T4 5G का कैमरा सेटअप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के शौकीनों के लिए डिज़ाइन किया गया है इसमे डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP sony IMX882 प्राइमरी सेंसर(OIS) और 2MP सेंकेडरी सेंसर शामिल है फ्रंट में 32MP का सेल्‍फी कैमरा है जो हाई-क्‍वालिटी सेल्‍फी और वीडियों कॉलिंग के लिए उपयुक्त है 

 ऑपरेटिंग सिस्‍टम 

 Vivo T4 5G Android 15 based Funtouch OS 15 पर चलता है जो एक स्‍मूथ और यूजर फ्रेडली इंटरफेस प्रदान करता है Funtouch OS 15 में कई कस्‍टमाइजेशन ऑप्‍शन और प्री इंस्‍टॉल्‍ड ऐप्‍स है जो यूजर एक्‍सपीरियंस को बेहतर बनाते है 

कनेक्टिविटी

Vivo T4 5G में 5G कनेक्टिविटी के साथ साथ कई अन्‍य कनेक्टिविटी फीचर्स है जैसे 

Wi-fi 6

Bluetooth 5.4

GPS. GLONASS, Beidou

USB Type -C

IR Blaster : रिमोट कंटोल फीचर 

डुअल SIM सपोर्ट

डिज़ाइन और बिल्‍ड

Vivo T4 5G का डिज़ाइन प्रीमियम और मॉडर्न है इसमे एक बड़ा सर्कुलर रियर कैमरा मॉडयुल है जिसमें दो कैमरा सेंसर ओर एक LED रिंग शामिल है फोन का वजन 195 ग्राम और मोटाई 8.1mm है जो इसके स्लिम और लाईटवेट बनाती है यह IPV7 रेटिंग के साथ आ सकता है जो इसे डस्‍ट और वाटर रेसिस्‍टेंट बनाता है 

Vivo T4 5G की लॉन्‍च डेट और उपलब्‍ध्‍ता

Vivo T4 5G को भारत में अप्रैल 2025 के अंत तक लॉन्‍च किए जाने की उम्‍मीद है हालंकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक लॉन्‍च डेट की घोषणा नहीं की है लेकिन vivo की भारत वेबसाइट पर इस फोन को coming soon टैग के साथ लिस्‍ट किया जा चुका है यह फोन ऑनलाईन रिटेल स्‍टोर्स के माध्‍यम से उपलब्‍ध होगा 

Vivo T4 5G के अन्‍य खास फीचर्स

IR Blaster: यह फोन IR Blaster के साथ आता है जिससे आप इसे रिमोट कंट्रोल की तरह भी प्रयोग कर सकते है 

इन-डिस्‍प्‍ले फिंगरप्रिंट सेंसर तेज और सुरक्षित  अनलॉकिंग के लिए 

डुअल स्‍टीरियां स्‍पीकर्स - इमर्सिव ऑडियों एकस्‍पीरियंस 

AI  फीचर्स AI - बेस्‍ड फोटो एडिंटिंग स्‍क्रीन ट्रांसलेशन और गेमिंग ऑप्टिमाइजेशन 

Vivo T4 5G की प्रतिस्‍पर्घा

Vivo T4 5G का मुकाबला भारतीय बाजार में कई स्‍मार्टफोन से होगा जैसे 

Realme Narzo 7pro 

Poco x6 pro 

Samsung Galaxy M34 

वैसे तो भारत स्‍मार्टफोन के लिए एक बढ़ा बाजार है जिससे अलग अलग कंपनीयां नति नए नए स्‍मार्टफोन भारत मे लॉन्‍च करती रहती है जिसमें से Vivo का भी काफी योगदान रहा है  भारत के स्‍मार्टफोन बाजार में Vivo का भी बढा असर है यह कंपनी ने अपने नये नये स्‍मार्टफोन भारत के बाजार में लॉच किया है और बेहतर स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए है इसको आप हम सब अच्‍छी तरह से जानते है जिससे की ग्राहक का भरोसा भी इस कंपनी पर बना हुआ है आज भारत के बाजार में Vivo एक बडा नाम है स्‍मार्टफोन की रेस में तो में आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्‍ट होंगे फिर मिलते है अगली किसी नई जानकारी के साथ (जय हिंद)

और जानकारी के लिए read more पर क्लिक कर अन्‍य जानकारी देख सकते है






Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post