OnePlus 13T की भारत में कीमत और डीटेल

तो कैसे हैं आप सब आशा करता हूँ कि सब ठीक होगों तो आज हम जिस विषय पर बात करने जा रहें हैं वह है OnePlus की तरह से आने वाले एक स्‍मार्टफोन की इसमें OnePlus ने अपने स्‍मार्टफोन की दुनिया में एक ओर शानदार डिवाइस जोडनें की तैयारी शुरू कर दी है जिसे एक किफायती फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन के रूप में इसका प्रचार किया जा रहा है Oneplus 13T यह जल्‍द ही बाजार में दस्‍तक देने वाला है 


 

OnePlus 13 मेरी नजर में

जैसा की आप जानते हैं कि OnePlus 13T को कंपनी की 13 सीरीज के हिस्‍सें के रूप लॉच किया जा सकता है जिसमें पहले ही हम OnePlus 13 और OnePlus 13R  पहले ही एक शानदार डिवाइस देख चुके हें आमतौर पर यह डिवाइस उन युर्जस को ज्‍यादा देखकर बनाया गया है तो छोटे स्‍क्रीन साईज के साथ प्रीमियम परफॉमेंस चाहते हैं इसकों कंपनी small screen powerhouse के रूप में प्रोमाट कर रही है जो इसके कॉम्‍पैक्‍ट  डिजाइन और दमदार फीचर्स को दर्शाता है 

युजर्स की उम्‍मदे इससे काफी हद तक जुडी हैं युजर्स को इसमें ऑफिशियल टीज़र्स के आधार पर OnePlus 13T में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट 6.3 इंच की OLED डिस्‍पले 6200mah की विशाल बैटरी और एक डुअल कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स होने की उम्‍मीद है आइए अब इस फोन के हर पहलू को विस्‍तार से समझते हैं 

OnePlus 13T का डिजाइन और बिल्‍ड क्‍वालिटी 

जैसा की आप जानतें हैं कि OnePlus हमेशा से ही अपने स्‍मार्टफाेन के डिजाइन के लिए जाना जाता रहा है OnePlus 13T  में भी उसने इसकी कोई कमी नहीं रखी है लीक हुए रैंडर्स के अनुसार यह फोन प्रीमियम ग्लास  बैंक और मेंटल फ्रेम के साथ आएगा इसका वजन लगभग 185 ग्राम होने की संभवना है जोकि इसको OnePlus 13 की तुलना में हल्‍का बनाती है 

कॉम्‍पैक्‍ट डिजाइन :- 

 OnePlus 13T में 6.3 - इंख्‍ कर स्‍क्रीन होगी जो इसे उन यूजर्स के लिए परफेक्‍ट बनाती है जो बडें फोन्‍स से बचना चाहते हें इसका डिजाइन iphone 16e से प्रेरित हो सकता है जिसमें फ्लैट एजेंस और स्लिम बेजल्‍स होंगे 

नया कस्‍टमाइजेबल बटन:-

 OnePlus ने अपने आइकॉनिक अलर्ट स्‍लाइडर को हटाकर इसके स्‍थान पर एक Magic Cube or कस्‍टामाइजेबल बटन पेश किया है यह बटन यूजर्स को कैमरा टॉर्च या अन्‍य शॉर्टकट्स तक तुरंत पहुॅच प्रदान करेगा 

कलर ऑप्‍शन्‍स के  प्रकार : 

 OnePlus 13T   भी अनेक फोन की तरह ही अलग अलग कलर ऑप्‍शन में लॉन्‍च हो सकता है हालांकि अभी तक इसके इसके कलर के नाम के बारे में कोई जानकारी नही दी गई है लेकिन अनदाजा लगाया जा रहा है कि यह तीन रंगों में लॉन्‍च हो सकते हैं 

OnePlus 13T का डिस्‍प्‍ले :-

OnePlus 13T में 6.3 इंच की 1.5k OLED डिस्‍प्‍ले होने की उम्‍मीद है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट और LTPO टेक्‍लनोलॉजी के साथ आएगी यह डिस्‍प्‍ले बहुत से नये फीचर्स के साथ आएगी 

हाई रेजोल्‍यूशन: 

 यह डिस्‍पले 1.5 रेजोल्‍यूशन के साथ , यह डिस्‍प्‍ले शार्प और वाइब्रेट विजुअल्‍स प्रदान करेगी , जो गेमिंग और मुवी देखने के लिए आदर्श है 

120Hz रिफ्रेश रेट :- 

स्‍मूथ स्‍क्रॉलिंग और फ्लूइड एनिमेशन्‍स के लिए यह डिस्‍प्‍ले 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी LTPO  टेक्‍नोलॉजी बैटरी बचाने के लिए रिफ्रेशरेट को डायनामिकली एडजस्‍ट करेगी 

अल्‍ट्रा-नैरो बेजल्‍स : 

इसके अंदर स्‍क्रीन टू बॉडी रेशियों को बढाने के लिए इसमें बहुत से पतले बेजल्‍स होंगे जो एक इमर्सिव व्‍युइंग एक्‍सपीरियंस देंगे जोकि युजर्स के लिए एक नया एक्‍सपीरिंयस भी होगा ।

OnePlus 13T का परफॉमेंस 

 इस स्‍मार्टफोन का सबसे बड़ा आकषर्ण इसका प्रोसेसर है यह फाेन Qualcomm snapdragon 8 elite चिपसेट द्वारा संचालित होगा जो OnePlus 13 में भी प्रयोग किया जा चुका है इस चिपसेट के अंदर बहुत से विशेषताए आती है जिनमें से कुछ निम्‍न है 

पावरफुल CPU or GPU - 

Snapdragon 8 elite में तेज CPU or GPU है तो हैवी मल्‍टीटास्किंग गेंमिग और AI टास्‍क्‍स को आसानी से  हैंडल कर सकता है यह खासतौर पर गेमिंग के दिवानों के लिए काफी अच्‍छा है जो हम पहले भी इसका प्रयोग वनप्‍लस के पिछले फोन में देख चुके हैं 

रैम और स्‍टोरेज :- 

यह फोन आपको 12GB/ 256GB or 15GB / 512GB के वेरिएंटस में उपल्‍बध होगा इसमें LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्‍टोरेज होगा जो तेज डेटा ट्रांसफर और ऐप लॉन्चिंग सुनिश्चित करेगा 

OnePlus 13T का कैमरा :- 

OnePlus 13T में अन्‍य स्‍मार्टफोन की ही तरह से डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्‍मीद है जो फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए पर्याप्‍त होगा कैमरा स्‍पेसिफिकेशन इस प्रकार हो सकती है 

50 MP मेन सेंसर OIS : 

प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा जो ऑप्टिकल इमेज स्‍टेबिलाइजेशन के साथ आएगा यह कम रोशनी मे भी शानदार फोटो लेने में सक्षम होगा 

50 MP टेलीफोटो लैंस : 

दूसरा कैमरा 50MP टेलीफोटो लेंस होगा जो 2x ऑप्टिकल जुम प्रदान करेगा जोकि आप जानते हैं कि पोट्रेट शॉटस और जुम फोटोग्राफी के लिए आदर्श है 

32 MP फ्रंट कैमरा :-

 सेल्‍फी ऑर विडियों कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा होगा जो क्रिस्‍प और डिटेल्‍उ इमेजेज़ देगा 

हालांकि कुछ लीक्‍स में ट्रिपल कैमरा सेटअप की भी बात की गई है जिसमें 8 MP अल्‍ट्रा-वाइड लेंस शामिल हो सकता है लेकिन ज्‍यादातर सूत्र डुअल कैमरा सेटअप की पुष्टि करते है इसके अलावा oneplus ने Hasselblad के साथ पार्टनरशिप की है जो कैमरा टयूनिंग को और बेहतर बनाएगाी 

OnePlus 13T की बैटरी और चार्जिग 

OnePlus 13T की बैटरी इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक है यह फोन 6200mAh की विशाल बैटरी के साथ आएगा जो oneplus 13 की 6000 mAh बैटरी से भी बड़ी है 

लीकस के अनूसार कॉम्‍पैक्‍ट डिजाइन के कारण वायरलेस चार्जिग इस फोन में शामिल नहीं हो सकती है  

OnePlus 13T का सॉफ्टवेयर 

वनप्‍लस 13टी एंड्रॉयड 15 पर आधारित OxygenOS 15 ग्‍लोबल मार्केट या ColorOS 15 चीन के साथ आएगा जैसा की आप जानते है कि oxygen को इसके क्‍लीन और फास्‍ट इंटरफेस के लिए जाना जाता है इसके प्रमुख सॉफ्टवेयर फीचर्स हैं जो निम्‍न प्रकार से है 

AI फीचर्स  के साथ साथ ये फोन स्‍मार्ट फोटो एडिटिंग वॉयस असिसटेंट और ऑप्टिमाइज्‍ड़ परफॉमेंस जैसे फीचर देगा 

अपडेट पॉलिसी oneplus ने पुष्टि की है कि 13टी को चार बड़े एंड़ॉयड अपडेट़स और छह साल तक सिक्‍योरिटी पैप मिलेंगें।

OnePlus 13T की कीमत और उपलब्‍धता 

oneplus 13T को एक किफायती फ्लैगशिप के रूप में पेश किया जा रहा है लीक्‍स के अनुसार इसकी कीमत इस प्रकार हो सकती है 

भारत मे - अगर यह भारत में लॉन्‍च होता है तो इसकी कीमत 50,000 Rs से 55,000 के बीच हो सकती है 


क्‍या वन-प्‍लस 13टी आपके लिए सही है या नही 

मेरी राय में तो OnePluse 13T उन युजर्स के लिए आदर्श है जो कॉम्‍पैक्‍ट साइजमे फ्लैगशिप परफॉमेंस चाहते है लंबी बैटरी लाइफ और तेज चार्जिग को ज्‍यादा वरीयता देते हैं

 

 

 




 

 






Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post