Xiaomi Pad 7 - Full tablet specifications in हिंदी

 तो कैसे है आप लोग आशा करता हूँ कि सब मंगल ही होगें तो आज हम जिस विषय पर बताने जा रहें है वह है Xiaomi की तरफ से आने वाला Xiaomi pad 7 टेबलेट तो चलिए शुरू स शुरू करते हैं 


 

Xiaomi pad 7 एक बेस्‍ट टैबलेट है 

जैसा की आप जानते है कि टेबलेट की दुनिया मे Xiaomi ने हमेशा किफायती कीमत पर शानदार फीचर्स देने का वादा किया है और Xiaomi pad 7  इस वादे को पुरी तरह से सही साबित करता है यह टेबलेट उन लोगों के लिए बनाया गया है जो मानेरंजन प्रोडक्टिी और स्‍टाइल की तलाश कर रहे है लेकिन क्‍या यह केवल 27999 की शुरूआती कीमत में Ipad ;k samsung Galaxy Tab जैसे दिग्‍गजों को टक्‍कर दे सकता है 


Xiaomi pad 7 में क्‍या खास है 

 तो Xiaomi pad 7 को भाारत में जनवरी 2025 में लॉन्‍च किया गया था और यह अपने पूर्ववती Xiaomi pad 6 की तुलना मेंकइ अपग्रेडेस के साथ आता है यह टैबलेट उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है तो एक ऐसा डिवाइस चाहते है तो मानेरंजन गेमिंग और प्रोडक्टिविटी को एक साथ संतुलित कर सके इसकी कीमत 27999 से शुरू होत है जबकि 12GB+256GB वाले वेरियंट की कीतम लगभग 31999 तक पहुँच जाती है 

डिजाइनं और बिल्‍ड क्‍वालिटी कैसी है 

 Xiaomi pad 7 का डिजाइन लोगों को पहली ही नंजर में प्रभावित करने की कला से सुसजित है इसका एल्‍युमिनियम युनिबॉडी डि़जाइन इसे प्रीमियम लुक देता है तो iPad से मिलता जुलता लगता है 6.18mm की मोटाई और 500 ग्राम व़जन के साथ यह टैबलेट बेहद पोर्टेबल है इसे लंबे समय तक पकडनें मे कोई भी परेशानी नहीं होती है यह फिलहाल तो तीन रंगों मे उपल्‍बध है Mirage Purple ,Sage Green , और Graphite Grey जरे इसे स्‍टाइलिश बनाते है 


 

 एक्‍सेसीरीज

हमे इसके साथ (Xiaomi Focus Pen or Focus keyboard ) यह हमें अलग से खरीदनें होगा इसे प्रोडक्टिवटी के लिए बेहतर बनाते है पेन मैग्‍नेटिकली अटेच होता है और चार्जिग के लिए टॉप एज पर स्‍लॉट मौजूद होता है 


कमी 

इसमें हमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलता है अनलॉकिंग के लिए फेस रिकग्निशन पर ही निभर्र रहना होगा साथ ही 3.mm हेडफोन जैक की कमी कुछ युजर्स को खल सकती है 

डिस्‍प्‍ले 3.2k 144Hz का शानदार अनुभव 

Xiaomi Pad 7 का 11.2 इंच IPS LCD डिस्‍प्‍ले इसकी सबसे बड़ी खासियत है 3200x2136 रेजोल्‍यूशन (3.2k) और 345PPI के साथ यह टैबलेट बहुत ही शार्प और वाइब्रेट विजुअल्‍स देता है 144hz रिफ्रेश रेट स्‍क्रॉलिंग और गेमिंग को स्‍मूथ बनाता है जबकि Dolby Vision और HDR10 सपोर्ट नेटफ्ल्क्सि और युटयूब पर हाई क्‍यवालिटी कंटेंट का मजा बढ़ाते है 

इसकी ब्राइटनेस 800 निट्स की पीक ब्राईटनेस इनडोर यूज के लिए पर्याप्त है लेकिन डायरेक्‍ट सनलाइट में थोड़ी कमी महसूस हो सकती है नैनों टेक्‍सचर वैरिएंट :- यह वैरिएंट ग्‍लेयर को 99% तक कम करता है जो आउटडोर यूज और लेबे समय तक स्‍क्रीन देखने के लिए बहुत ही सही है यह फीचर खासकर प्रोफेशनल और स्‍टूडेटस के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा 

इसकी डिस्‍प्‍ले में Corning Gorilla Glass 3 स्‍क्रीन को स्‍क्रेच और मामूल डैमेज से बचाता है तो यह  कहा जा सकता है कि डिस्‍प्‍ले मनोरंजन और काम दोनों के लिए एक शानदार डिस्‍प्‍ले है हालांकि गहरे काले रंगों की कमी (IPS LCD होने के कारण ) AMOLED डिस्‍प्‍ले की तुलना में नजुर आती है 

SnapDragon 7+Gen 3 का दम 

इसमे Qualcomm Snapdragon 7+Gen 3 प्रोसेसर है जो मिड रेज टैबलेटस में सबसे पावरफुल चिप्‍स में से एक है यह चिपसेट Antutu बेंचमार्क में 1.4 मिलियन से भी ज्‍यादा का स्‍कोर करता है जो पिछले मॉडल से 74% तक बेहतर है 

सॉफ्टवेयर : HypperOS 2 or Andorid 15 

Xiaomi pad 7 HyperOS 2 पर चलता है जो Android 15 पर आधारित क ऑपरेटिंग सिस्‍टम है यह सिस्‍टम युजर फ्रेंडली और कस्‍टमाइज़ेशन ऑप्‍शन से भरपूर है 

खास फीचर्स की बात करे तो 

यह AI टुल्‍स से पूरी तरह से लेंस है जिसमें आप वॉइस टू टेक्‍सट फीचर्स प्रोडक्टिविटी बढ़ाते है यादि आप एक इसमें डेस्‍कटॉप जैसा अनूभव करना चाहते है तो इसमे वर्कस्‍टेशन मोड दिया गया है तो मल्‍टीटास्‍कंग के लिए उपयोगी है 


बैटरी लाईफ लंबी चलनेे वाली पावर के साथ आती है 

Xiaomi Pad 7 में 8850mAh की बैटरी है जो 20 घंटे तक वीडियों प्‍लेबैक और 258 घंटे तक म्‍यूजिक प्‍लेबैक दे सकती है इसमें 45W  फास्‍ट चार्जिग को सपोर्ट के साथ यह टैबलेट 1 घंटें 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है बॉक्‍स में 45W चार्जर शामिल है यहां हमे एक बहुत ही अच्‍छी बैटरी लाईफ देखने को मिलती है जोकि हर किसी टैबलेट में आसानी से देखने को नही मिलती है तो इस लिहाज से भी यह एक सही विकल्‍प है जिसको आप अपनी लिस्‍ट में नोट कर सकते हैं 

ऑडियों Dolby Atmos के साथ इमर्सिव साउंड 

इसमें क्‍वाड स्‍पीकर सेटअप है जो Dolby Atmos को सपोर्ट के साथ आता है यह साउंड सिस्‍टम मूवीज म्‍यूजिक और गेमिंग के लिए शानदार अनुभव देता है जिससे की आपको गेमिंग का अनूभव भी शानदार ही मिलता है इसकी खासियत में यह भी शामिल है कि स्‍पीकर लाउड और क्लियर है जो छोटे कमरे को आसानी से भर सकते है 


कैमरा 

इसका कैमरे की बात करें तो यह एक बेसिक लेकिन उपयोगी कैमरा है Xiaomi Pad 7 में  13MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा है ये कैमरा हाई-एंंड फोटोग्राफी के लिए नहीं है लेकिन आम कामों के लिए पर्याप्‍त है इसका रियर कैमरे से आप डॉक्‍यूमेंट स्‍कैनिंग और कैजुअल फोटोग्राफी के लिए ठीक 4k वीडियों रिकॉडिंग सपोर्ट करता है 


 

Xiaomi pad 7

Released

24 October 2024

Memory

Card slot

    No

Internal

     128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM

 

      3.1 - 128GB only
     UFS 4.0

 

 

Operating system

 

Camera

Single

13 MP, f/2.2, (wide), 1/3.06", 1.12µm, PDAF

Features

LED flash, HDR, panorama

Video

4K@30fps, 1080p@30/60fps

 

 

Chipset

Snapdragon 7+ Gen 3

 

 

 

Network

No

 

Platform

OS

Android 15, up to 4 major Android upgrades, HyperOS 2

Chipset

Qualcomm SM7675-AB Snapdragon 7+ Gen 3 (4 nm)

CPU

Octa-core (1x2.8 GHz Cortex-X4 & 4x2.6 GHz Cortex-A720 & 3x1.9 GHz Cortex-A520)

GPU

Adreno 732

Main Camera    

Single

8 MP, f/2.3, (wide), 1/4.0", 1.12µm

Features

HDR

Video

1080p@30fps

Sound

Loudspeaker

   Yes, with stereo speakers (4 speakers)

3.5mm jack

      No

 

     24-bit/192kHz Hi-Res & Hi-Res Wireless audio

Battery

Type

8850 mAh

Charging

45W wired, PD3.0, QC3+, 100% in 1h 20 min

Display

 

Type

IPS LCD, 68B colors, 144Hz, HDR10, Dolby Vision, 800 nits

Size

11.2 inches, 373.7 cm2 (~85.8% screen-to-body ratio)

Resolution

   2136 x 3200 pixels, 3:2 ratio (~344 ppi density)

Body

Dimensions

  251.2 x 173.4 x 6.2 mm (9.89 x 6.83 x 0.24 in)

Weight

   500 g (1.10 lb)

Build

  Glass front, aluminum frame, aluminum back

SIM

  No

Features



Sensors

Accelerometer, gyro, proximity, compass

Prize

27999

 

 

तो आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप पुरी तरह से संतुष्‍ट होगों यदि आपको अन्‍य कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेट कर सकतीे है या फिर हमें ई-मेल भी कर सकते है यदि आप यह जानना चाहतेें है कि सीखों ऐप को कैसे प्रयोग करें तो आप Read more पर किल्‍क करें

 




 

 



 

.

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post