Temp File क्‍या होता है और इसका सिस्‍टम पर किया असर होता है

 

Temp Files किया होता है 

Temporary Files वो फाइल होती हैं जो सिस्‍टम और ऐप्‍लीकेशन रन होने के दौरान क्रेट करते हैं लेकिन के पूरा होने के बाद इनकी जरूरत नही रहती है 

Temp Files delete करना क्‍यो जरूरी है 

तो दोस्‍तो हमारे लिए टेम्‍पट फाइल को डिलीट करना जरूरी हो जाता है इसको डि‍लिट करने से हमारे सिस्‍टम की स्‍पीड improve होती है इसको डिलिट करने से हमारे सिस्‍टम में स्‍पेस भी बचता है  बहुत से केस में सोफ्टवियर  के इशू भी सोल्‍व हो सकते हें 

Temp Files को हम कैसे डिलिट कर सकते हैं 

Tempt files को डिलिट करने के बहुत से Method हो सकते हैं तो चलिए देखते हैं कि हम अपने सिस्‍टम से कैसे डिलिट कर सकते हैं 

Method 1

सबसे पहले अपने अपने कीबोर्ड पर Win+R दबाये  इससे रन dialog खुलेगा  इसमें आप टाइप करें  Temp or enter दबाये  जिससे एक फोल्‍डर खुलता है इसमें ही आपकी सिस्‍टम की Temporary files हैं  आपको सभी फाइल को select करगें Ctrl+A फिर इन सभी फाइलों को Shift+Delete दबाकर इन फाइलों को Permanent delete करने के लिए  लेकिन इनमें से कुछ फाइलें डिलिट नहीं होगी उन्‍हें आपको स्‍कीप कर देना होगा इन फाइलों को सिस्‍टम क्रंट में प्रयोग कर रहा होता है जिस कारण से वह फाइलें डिलिट नहीं होती हैं 

आपको फिर से Win+R दबाये 

Type करें %temp% और Enter दबाये  आपको फिर से वही प्राेसिस रीपिट करें 

Method 2 Disk cleanup Tool का प्रयोग करें 

इस का प्रयोग करने के लिए आपको Start Menu टाइप करे फिर आपको Disk Cleanup Open करें 

इसके बाद आपको ड्राईव सी सलेक्‍ट करें  इसके बाद आपकी ड्राईव स्‍केन होने के बाद आपको एक लिस्‍ट मिलेगी  Temporary files, Recycle Bin, Thumbnails , etc

इसके बाद आपको Temporary Files और unwanted items को  select करें  इन सभी फाइलों को डिलिट फाइल करें 

Method 3: Windows Setting के द्वारा 

इस Method के द्वारा भी आप Temp file को रीमूव कर सकेत है आप सबसे पहले सेटिंग में जाए और सिस्‍टम फिर storage पर click करे इसके बाद temporary files option पर click करे इसके बाद जो files डिलिट करनी हो उन्‍हें check करें फिर remove files पर click करे 

Temp files कितनी बार रीमूव करे 

आपको अपने सिस्‍टम को कलीन रखने के लिए हर 2 से 4 वीक में एक बार करना सही होगा अगर अपका सिस्‍टम स्‍लो हो रहा है या आपकी डिस्‍क फुल हो रही है तो आपकी इन फाइलों को डिलिट कर लेना चाहिए   

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post