तो किया हाल है आप सबके आज हम जाननेंगे कि आप अपना या अपने किसी खास का बिजली का बिल कैसे भर सकते है तो चलिए शुरू से शुरू करते हैं
बिजली का बिल क्या है आप इसके कैसे जानते है :
जैसा कि आप सब जानते है कि आज कल का युग डिजिटल युग है और इस युग में बिजली की क्या अहमयत है आप जानतें ही है कि बिजली का बिल वह राशि होती है जो आपके द्वारा अपने आवास पर या दुकान पर या ऑफिस पर इस्तेमाल की गई बिजली के लिए चुकानी पड़ती है यह बिल आमतौर पर हर महीने में दो महीने में एक बार आत है जो आपके बिजली प्रदाता जैसे कि राज्य विधुत विभाग द्वारा जारी किया जाता है यह आपकी खपत युनिट में बिजली की दर और टैक्स और अन्य शुल्क शामिल किया गये होते हें यदि आप अपने बिल को समय पर नही भरते हैं तो आपका कनेक्शन काट दिया जाता है या फिर आपको जुर्माना भरना पड़ता है
बिजली का बिल कैसे भरें
बिजली का बिल भरने के अनेक तरीके हो सकते है जिसे हम प्रयोग कर सकते है लेकिन मुख्या रूप से दो ही तरीको से बिजली का बिल भरा जाता है दोनों के अपने फायदे अलग अलग है और आप अपनी सुविधा के अनुसार इन दोनों में से किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं यह दोनो तरीको में एक तरीका है ऑनलाइन तथा दुसरा तरीका है ऑफलाइन
पहला तरीका
ऑनलाइन तरीके से बिल भरना तेज आमतौर पर यही प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह एक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका हे इसके लिए आपको इंटरनेट और एक स्मार्टफोन या कंप्युटर की जरूरत होती है यह एक लोकप्रिय तरीका है
बिजली कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट
जैसेा की आप जानते है कि आज के युग मे हर किसी व्यापारी की अपनी एक वेबसाइट होती है जो आपको उससे जोडे रखने का एक साधन भी हो सकता है इसे हम अनेक प्रकार से काम में ले सकते है लेकिन यहां हम बिजली बिल के बारे में जानकारी दे रहें है तो अपने टॉपिक पर वापस आते है ता हम कहां थे
हर बिजली कंपनी की अपनी एक अधिकारिक वेबसाइट होती है जैसे UPPCL (utterperdesh ) की है या MSEDCL ये (महाराष्ट्र) BSES (दिल्ली) इन वेबसाइट पर जाकर आप दिए गए आदेशों का पालन कर आप अपना बिजली का बिल भर सकते हैं
पहला चरण
आप सबसे पहले वेबसाइट पर जाए जैसे www.uppclonline.com
फिर आप Bill pay or Quick pay का विकल्प चुन सकते हैं
इसके बाद आप अपना कंज्युमर नंबर या अकाउंट नबर डाले जोकि आपके बिल पर लिखा रहता है
इसके बाद बाप अपने बिल की राशि और विवरण चेक करें
इसके बाद आप अपना पेमेटं मोड चुनें जैसे ( डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग या UPI)
इसके बाद बाद पेमेंट कन्फार्म करें और रसीद डाउनलोड करें
मोबाईल ऐप्स
अलग अलग बिजली कम्पनीयों के अपने अलग अलग एप्प होतो है जैसे आप उत्तरप्रदेश के लिए (uppcl का mpower ) या दिल्ली के लिए BSES Delhi इसके अलावा आप paytm or phonepe, googlepay का भी प्रयोग कर सकते है इसे भरने की प्रक्रिया दी जा रही है आप इसको चुन कर अपना बिल भर सकतें हैं
सबसे पहले आप एप डाउनलोड करे और लॉगिन करें
इलैक्ट्रीसिटी बिल का विक्लप चुनें
अपनी बिजली कंपनी का नाम और नंबर डाले
बिल की राशि देखें और इसके बाद पेमेट करें आप अपने Debi card or net banking का प्रयोग कर सकते हैं पेमेंट करने के लिए
ट्रांजैक्शन पुरा होने पर रसीद अपने फोन पर सेव करें
UPI (Unified payment interface )
जैसे की आपको हम पहले भी बता चुके है कि आप अपना बिल अलग अलग एप के माध्यम से भी भर सकते हैं इसके लिए दिए गये आदेशों का पालन करें
सबसे पहले एप डाउनलोड करे और ओपन करें
फिर Bill payment पर जाएं
Electricity चुने और अपनी कंपनी का नाम डालें
कंज्युमर नंबर डालकर बिल चेक करे।
UPI pin डालकर पेमेंट करें
नेट बैंकिंग
यदि आपके पास बैंक अकाउट है तो आप ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से भी अपना बिल का भुगतान कर सकते हैं
सबसे पहले आपको वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा
फिर बिल पेमेंट सेक्शन में जाए और बिजली प्रदाता चुनकर पेमेंट करें
ऑफलाइन बिजली बिल भगतान
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो या आप ऑनलाइन किसी भी प्रकार से पेमेंट करने में सहज नहीं है तो आप ऑफलाइन को चुन सकते है
सबसे पहले आपको बिजली विभाग का ऑफिस पता करना है
आप अपने नजदीकी बिजली विभाग के दफ्तर में जाएं
अपना बिल और कंज्यूमर नंबर साथ ले जाएं
काउंटर पर नकद , चेक या डेबिड कार्ड से पेमेंट करें
अधिकृत कलेक्शन सेंटर
जहां अन्य सुविधाओ की नहीं होती है बिजली का बिल जमा करने की तो वहां पर बिजली कंपनीनियों ने कलैक्शन सेटर बनाए होते हैं जैसे कि जनसेवा केंन्द्र या दुकाने वहां जाकर आप अपना बिजली का बिल जमा करा सकते हें
बैंक
कई बैक भी बिजली का बिल जमा करने की सुविधा देते हैं आप अपने बैंक में बिल और कंज्युमर नंबर जमा करें और इसके बार पेंमेट कर सकतें हैं
बिजली का बिल जमा करते समय ध्यान देने योग्य बाते
समय पर भुगतान - बिल की डयू डेट चेक करें तथा उससे पहले भुगतान करे जिससे के आप पर किसी भी प्रकार का जुर्माना न लगें
कंज्युमर नंबर - हमेशा सही कंज्युमर नंबर डाले वरना आपकी पेमेंट किसी और खाते में जा सकती है जिसके कारण आपका वित्तय नुकसान उठाना पड़ सकता है
रसीद -ऑनलाइन या ऑफलाइन हमेशा पेमेंट की रशीद रखें यह भविष्य में सबूत के तौर पर काम आएगी
ऑफर और छुट - कई ऐप्स जैसे paytm पर पहली बार बिल भरने पर कैशबैक मिलता है इसका फायदा उठाऍं
सुरक्षा-ऑनलाइन पेमेंट करते समय सुरक्षित वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करें
बिजली बिल न भरने के नुकसान-
बिजली का कनेक्शन कटना- अगर बाप लबें समय तक बिल नहीं भरते हैं तो आपका कनेक्श्न काद दिया जा सकता है
जुर्माना - डयू डेट के बाद बिल जमा करने पर आप पर जुर्माना लग सकता है जो आपके बिल में एड होकर जाऐगी
कानूनी कार्यवाही - बहुत ज्यादा बिल होने पर बिजली कंपनी आप पर कानुनी कार्यवाही करा सकती है जिससे आपको जेल और जुर्माना हो सकता है
बिजली का बिल कम करने के उपाये
बिल भरने के साथ साथ अगर आप बिजली की खपत कम करे तो आपका बिल भी कम आएगा यहां हम आपको कुछ आसान सी टिप्स दे रहें है जिनका प्रयोग कर आपक अपने बिल को काफी हद तक कम कर सकते है
आपको अपने घर या दुकान पर एल ई डी बल्ब का प्रयोग करना चाहिए जो कम खपत करते है
बिजली के उपकरण जैसे पंखा ऐ सी का इस्तेमाल न होने की स्थिति में इन्हें बंद कर सकते हें
सोलर एनर्जी का उपयोग करें अगर संभव हो तो जिससें भी आप अपने घर पर बिजली का लोड कम कर सकते हैं
नोट - बिजली चोरी से बचें से कानूनी अपराध है जिसके कारण आप पर जुर्माना और जेल भी हो सकती है
उम्मीद करतें हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होगों यदि आपको कोई उचित सवाल है तो आप हमें email कर सकते हैं


.jpg)
Post a Comment