तो आज हम BSNL(भारत संचार निगम लिमिटेड ) के बाजार पर प्रभाव के बारे में विस्तार से समझेंगें और इसके इतिहास के बारे में भी हम आपको थोडी से जानकरी देने जा रहें हैं यह जैसे की आपको पता है कि यह भारत में एक सरकारी दूरसंचार कंपनी है जो हाल के दिनों में काफी चर्चा में हैं
BSNL का इतिहास
स्थापना - इसकी स्थापना 1 अक्तुबर 2000 को हुई थी । यह भारत सरकार के दुरसंचार विभाग के अंर्तगत आने वाली एक कंपनी है यह एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है इसके गठन से पहले दूरसंचार की सेवाए सरकारी विभाग के रूप में संचालित होती थी
BSNL का विस्तार कैसे हुआ
सन 2000 में सरकार ने Dot के परिचालन हिस्से को BSNL के रूप मे उससे अलग किया ताकि निजी कंपनीयों के साथ मुकाबला किया जा सके
सन 2002 में BSNL ने मोबा्ईल सेवाएँ शुरू कि
2004 में इसने ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू की औश्र भारत में हाई स्पीड इंटरनेट को बढावा दिया जिससे की लोगों को नेट तक ज्यादा से ज्यदा पहुँच हो सके
2008 : 3G सेवाएं प्रारम्भ की गई
ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी
जैसा कि आप जानते है कि बीएसएल पिछले कुछ सालों से अपने ग्राहकों की संख्या में काफी इजाफा कर चुकी है इसका कुछ कारण निजी कंपनीयों कें द्वारा अपने टैरिफ बढ़ाना भी है जिसके कारण बहुत से लोगों ने सस्तें और भरोसेमंद विकल्प कें रूप में BSNL को ही चुना
BSNL की 4G सेवाओं का विकास
BSNL ने अपनी 4G सेवाओं को तंजी से बढाया है और भारत सरकार ने इसें मजबूत करने के लिए 1.64 लाख करोड़ रूपये का पैकेज भी दिया है जिसका प्रयोग यह अपना नेटर्वक अपडेट करने में और 4G साइस्ट लगानें में कर रहा है कंपनी का मुख्य लक्षय 20025 के मध्य तक 1 लाख से ज्यादा 4G साइटस स्थापित करने की बात की जा रही है जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी
तो आज हम BSNL(भारत संचार निगम लिमिटेड ) के बाजार पर प्रभाव के बारे में विस्तार से समझेंगें और इसके इतिहास के बारे में भी हम आपको थोडी से जानकरी देने जा रहें हैं यह जैसे की आपको पता है कि यह भारत में एक सरकारी दूरसंचार कंपनी है जो हाल के दिनों में काफी चर्चा में हैं
स्थापना - इसकी स्थापना 1 अक्तुबर 2000 को हुई थी । यह भारत सरकार के दुरसंचार विभाग के अंर्तगत आने वाली एक कंपनी है यह एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है इसके गठन से पहले दूरसंचार की सेवाए सरकारी विभाग के रूप में संचालित होती थी
BSNL का विस्तार कैसे हुआ
सन 2000 में सरकार ने Dot के परिचालन हिस्से को BSNL के रूप मे उससे अलग किया ताकि निजी कंपनीयों के साथ मुकाबला किया जा सके
सन 2002 में BSNL ने मोबा्ईल सेवाएँ शुरू कि
2004 में इसने ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू की औश्र भारत में हाई स्पीड इंटरनेट को बढावा दिया जिससे की लोगों को नेट तक ज्यादा से ज्यदा पहुँच हो सके
2008 : 3G सेवाएं प्रारम्भ की गई
ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी
जैसा कि आप जानते है कि बीएसएल पिछले कुछ सालों से अपने ग्राहकों की संख्या में काफी इजाफा कर चुकी है इसका कुछ कारण निजी कंपनीयों कें द्वारा अपने टैरिफ बढ़ाना भी है जिसके कारण बहुत से लोगों ने सस्तें और भरोसेमंद विकल्प कें रूप में BSNL को ही चुना
BSNL की 4G सेवाओं का विकास
BSNL ने अपनी 4G सेवाओं को तंजी से बढाया है और भारत सरकार ने इसें मजबूत करने के लिए 1.64 लाख करोड़ रूपये का पैकेज भी दिया है जिसका प्रयोग यह अपना नेटर्वक अपडेट करने में और 4G साइस्ट लगानें में कर रहा है कंपनी का मुख्य लक्षय 20025 के मध्य तक 1 लाख से ज्यादा 4G साइटस स्थापित करने की बात की जा रही है जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी
BSNL का बाजार की हिस्सेदारी का लक्ष्य
BSNL की भारत में मौजुदा हिस्सेदारी लगभग 8% के आसपास है लेकिन सरकार का यह लक्ष्य है कि इसे 2025 के अंत तक 25% तक कैसे बढाया जाये जिस कारण से यह निजी कंपनीयों के लिए एक नई चुनौती बनती जा रही है यह भारत में न ही केवल तकनीक और आत्मनिरर्भ भारत को बढावा दे रहा है बल्कि लोगों में मन मे इसके प्रति गर्व की भावना भी जगा रहा है इनकी 4G को 5G में अपग्रेड करने की भी योजना है
BSNL 5G भारत की अगली पीढी का कनेक्शन
जैसे जैसे भारत मे विकास की ओर बढ़ता चला जा रहा है और कुछ सालों में ही बहुत कुछ बदल चुका हैं निजी कंपनियों जैसे रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने 5G सेवाओं को पहले ही लॉन्च कर दिया है जिसके कारण देश में हाई-स्पीड इंटरनेट की मांग बढ़ गई है परन्तु अब BSNL भी इस रेस में शामिल हो गई है BSNL 5G सेवाओं के साथ भारत के टेलीकॉम बाजार में एक नया अध्याय शुरू करने की तैयारी कर रही है
BSNL 5G की समय सीमा
BSNL ने घोषणा की है कि वह मार्च 2025 तक पूरे भाारत में 4G नेटवर्क को पूरी तरह लागू कर देगी इसके बाद 6-8 महीनों में या कहे तो 2025 के अन्त तक 5G सेवाएं शुरू हो जाएंगी इसका मतलब है नवंबर और दिसंबर के करीब देश के कुछ कुछ हिस्सों में BSNL 5G उपल्बध हो सकता है कंपनी ने दिल्ली में 1876 साइट्स के साथ 5G नेटवर्क शुरू करने के लिए टेंडर भी जारी किया है जो शुरूआत में सीमित यूर्जस को लक्षित करेगा। BSNL 900 MHz और 3.3 GHz बैंड का इस्तेामाल करके 5G सेवाएं देगी साथ ही यह फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस ब्रॉडबैंड सेवाएं भी लॉन्च करेगी जो ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेंत्रों में इंटरनेट पंहुच को बेहतर करेगी
BSNL 5G : की खास बातें
स्वदेशी तकनीक : BSNL की 5G तकनीक के बारे में कहे तो यह सही होगा कि ये आत्मनिर्भर भारत से का एक पूर्ण उदाहरण है क्योंकि यह तकनीक परी तरह से भारत में विकसितकी गई है
किफायती प्लान्स : BSNL वैसे भी अपने सस्ते प्लान के लिए जानी जाती है निजी कंपनीयों के महंगे टेरिफ के बाद में BSNL 5G सस्ते दामों में हाई - स्पीड इंटरनेट दे सकती है
ग्रामीण कवरेज : BSNL का फोकस ग्रामीण क्षेत्रों पर है जहां निजी ऑपरेटर्स की पहुँच कम है जिसके कारण 5G के साथ गांवों में भी बेहतर कनेक्टिविटी संभव होगी



Post a Comment