Ubuntu कैसे install करें हिंदी में जाने

 आज हम आपको ऑपरेटिंग सिस्‍टम के बारे में जानकारी देने जा रहे है वह है उबंटु ऑपरेटिंग सिस्‍टम हम यहां जानेगें कि आप कैसे इसे अपने लैपटॉप या कम्‍पयूटर में इंस्‍टाल कर सकते हैं तो चलिए शुरू से शुरू करते हैं 


उबंतु क्‍या है 

अगर आप अपने लैपटॉप को तेज और सुरक्षित और मुफ्त औपरेटिंग सिस्‍टम चाहते है तो हां उबंतु आपके लिए एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है यह एक लिनक्‍स बेस्‍ड औपरिेटिंग सिस्‍टम है यह एक आसान और ऑपनसोर्स ऑपरेटिंग सिस्‍टम है यह आपके विडोज और मैक ऑपरेटिंग सिस्‍टम से थोडा से अलग है यह आपके लैपटॉप को तेज और सुरक्षित बना सकता है इस ब्‍लॉग में आज हम आपको यह बतायेगें कि उबंतु को लैपटॉप में इंस्‍टॉल करने का तरीका क्‍या है और आप इसे फ्री मे कैसे इंस्‍टाॅल कर सकते हैं इसको इस्‍टॉल करने से पहले आपको इसकी जरूसतो को समझना होगा कि इसको इंस्‍टॉल करने के लिए आपके लैपटॉप की क्‍या स्‍पेसिफिकेशन होनी चाहिए 

आपके लैपटाॅप में कम से कम 4 या 8 GB की रैम होनी चाहिए 

20 GB की हार्ड डिस्‍क स्‍पेस कम से कम होनी चाहिए 

आपके पास एक USB पैन ड्राईव होनी चाहिए कम से कम 4 GB की 

और आपके पास एक तेज इंटरनेट कनेक्‍शन होना चाहिए 

अगर आपके पास यह सब उपलब्‍ध है तो च‍लिए शुरू करते हैं 

स्‍टेप-1 ISO फाइल डाउनलोड करें 

आप सबसे पहले उबंटु की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए जो है ubantu.com 

फिर आपको वहां से नवीनतम उबंटु वर्जन की ISO फाइल डाउललोड करें इसे उबंटु डाउनलोड सर्च करके भी ढ़ूढ सकते है 

यही फाइल है जो आपके लैपटॉप में उबंटु इंस्‍टोल करनें का बेस होगी 

स्‍टेप -2 USB पैन ड्राईव को बुटएबल बनाये 

आप अपनी पैन ड्राईव को बुटेबल बनाने के लिए निम्‍न प्रकार के सॉफ्टवेयर को प्रयोग कर सकते है यह है Rufus or winsetupfw

सबसे पहले अपनी पैन ड्राईव को लैपटॉप से कनेक्‍ट करें और इसके बाद Rufus ओपन करे उबंटु ISO फाइल को सलैक्‍ट करें और अपनी पैन ड्राईव को बुटेबल बनाये यह प्रक्रिया कुछ ही समय में पूर्ण हो जायेगी 

जिससे की आप आपके पैन ड्राईव में उबंटु इंस्टॉल हो चुकी है तो अगले स्‍टेप पर चलते हैं 

स्‍टेप -3 अपने लैपटॉप मे Bios मे बदलाव कैसे करें 

लैपटॉप के स्टाट होते समय bios की F12 दबाये ज्‍यादातर लैपटॉप में यह अलग अलग तरह से ओपन हो सकता है जैसे Del , F10 , F2 आदि से यह आपके लैपटॉप के मॉडल पर निर्भर करता है 

इसके बाद आप बुट मेन्‍यू में जाए फिर USB को पहली प्राथमिकता दे इसके बाद सेटिग्‍स सेव करे और लैपटॉप को रीस्‍टार्ट करे 


 


Bios से उबंटु इंस्टोलेशन शुरू करें 

Bios से उबंटु को इंस्टोल करने के लिए आपको laptop के रीस्‍टार्ट होते समय ही boot विकल्‍प को चुनना होगा 

अब आपको इंस्‍टॉल उबंतु चुने और अपनी भाषा सलैक्‍ट करें 

इसके बाद कीबोर्ड के लेआउट और वाई-फाई संटिंग्‍स को कॉन्फिगर करें 

डिस्‍क पार्टीशन कैसे बनाये 

डुअल बुट - अगर आप विडोज्‍ के साथ उबंटु चलाना चाहते है तो आपको डुआल बुट का विकल्‍प चुनना होगा जिससे की आप विडोज के साथ साथ उबंटु भी एक ही समय में एक ही लैपटॉप में रन करा पायेगें यह आपकी डिस्‍को को अपने आप ही दो हिस्‍सों में बांट देता है 

इंस्‍टॉल उबंटु - अगर आप सिर्फ उबंटु ही चाहते है तो डिस्क को मिटाने और इंस्‍टॉल का विकल्‍प चुने इससे आपका पुराना डाटा जो है आपके लैपटॉमें में वह सब खत्‍म हो जायेगा इसलिये आपसे निवेदन है कि आप अपने पुराने डाटा का बैकअप बना ले जिससे की आपको बाद में पछताना न पडें 

read more

इंस्‍टॉलेशन पूरा करे - 

इंस्‍टॉलेशन के दौरान आपको समय जोन और युजर नेम जैसे पासवर्ड सेट करना होगा प्रक्रिया पूरी होने में 15 से 30 मिनट का समय लग सकता है यह आपके लैपटाॅप और पैनड्राईव की स्‍पीड पर निर्भर करता है 

जब इंस्‍टॉलेशन पुरी हो जाये जो रीस्‍टार्ट नाउ पर क्लिक करें 

इसके फायेदे और नुकसान 

फायदे - इसका पहला फायदा तो यह है कि यह एकदम मुफ्त है इसके लाइसेंस के लिए कोई फीस आपको नहीं देनी होती है 

सुरक्षा- इसका दुसरा फायदा यह है कि यह हैंकिंग और वायरस से रोकथाम करने में सक्षम है 

तेज - यह अन्‍य विडोज की तुलना में काफी तेज है और इसका परफॉमेन्‍स काफी अच्‍छा रहता है 

नुकसान 

नए युर्जस के लिए यह थोडा से मुश्किल होता है  और अन्‍य विडोज के साथ इसकी सफ्टवेयर कम्‍पैटीलिटि भी होती है जिसके कारण बहुत से विडोज के प्रोग्राम इस पर नही चलते हैं 

विडोज और उबंतु में अंतर 

जैसे की हम जानते है कि यह दाेनों ही अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्‍टम है जिनका प्रयोग लैपटाॅप और डेस्‍क्‍टॉप पर किया जाता है जहां विडोज माइक्रोसोफ्ट द्वारा बनाया गया है तो वहीं उबंटू एक ओपन सोर्स लिनक्‍स आधारित सिस्‍टम है जिसे कैनोनिकल और उसकी कम्‍युनिटी द्वारा डवलप किया जाता है इनमें बहुत से अंतर है लेकिन कुछ ही मुख्‍य अंतर हम आपको बता रहें हें 

कीमत - विडोज एक पेड ऑपरेटिंग सिस्‍टम है तो वहीं उबंटु एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्‍टम है 

कास्‍टमाइजेशन - विडोज सीमित कस्‍टामाइजेशन ऑपशन के साथ आता है आप थीम्‍स और वालपेपर बदल सकते है लेकिन कौर मे आप कोई भी बदलाव नहीं कर सकते है 

उबंतु - इसके ओपर सोर्स होने के कारण इसमें आप सब कुछ बदल सकते है यहां तक की आप इसका कोड भी अपग्रेड कर सकते है

नोट - तो दोस्‍तों मुझे लगता है कि अब आप इस ऑपरेटिंग सिस्‍टम का प्रयोग करना प्रारम्‍भ कर चुकें होगे और हमारे द्वारा दी गई जानकारी का लाभ उठा रहें होगो यदि आपको इसमे किसी प्रकार कोई परेशानी आती है तो आप हमे बता सकते है हम आपके मदद करने के लिए उत्‍सुक होगें 

यदि आप हमारे द्वारा दी गई अन्‍य जानकारी के बारे में जानना चाहते है तो आप Read more पर click करें




 

 


Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post