तो क्या हाल है आप सबका जैसा की आपको पता है कि आज कल स्मार्ट फाेन मार्किट कितनी विस्तरित होती चली जा रही है इसी कड़ी में Xiaomi भी है इनके द्वारा पेश किए गए स्मार्ट फोन ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है तो आज हम xiaomi की तरफ से आने वाला Xiaomi 15s pro के बारे में चर्च करने जा रहें है तो चलिए शुरू से शुरू करते हें
xiaomi 15s pro स्मार्टफाेन का की दुनिया का एक नया अवतार
जैसा कि आप जानते है कि स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक अटूट हिस्सा बन चुके हैं और हर साल सभी स्मार्टफोन कंपनीयां इनकी तकनीक को और बेहतर और युजर फ्रेन्डली बनाती जा रही है जैसे कि Xiaomi अपने 15S pro के साथ बाजार को हिलाने के लिये तैयार है और हम जानते हैं कि Xiaomi अपने किफायती स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है इस बार तो इसने अपने 15वे सालगिराह के मौके पर Xiaomi 15S pro को पेश कर लोगों के बीच जिज्ञासा भर दी है इस कंपनी के सह संस्थापक लिन बिन ने इसकी पुष्टि की है
Xiaomi 15s pro की पूरी जानकारी सरल भाषा में
यहां हम आपको Xiaomi के द्वारा लंच किए गए स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो कि काफी हद तक तकनीक के संमुद्र में गोते लगाने जैसा कार्य होगा
Xiaomi 15s pro एक ऐसा समार्टफोन है जो की तकनीक और स्टाइल के अन्दर अपनी मिसाल आप है इसके शानदार डिस्पले और दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी ने गेर्मस के साथ साथ आम लोगों का भी ध्यान अपनी तरफ खींचा है यदि आप एक ऐसा फोन ढुंढ रहें है जोकि हर मामले मे पूर्ण है तो आपके लिए Xiaomi 15s pro एक शानदार विकल्प हो सकता है
Genral
Brand - Xiaomi
Model - 15 pro
Release dat - 29th oct 2024
Form factor - Touch screen
weight - 213(g)
IP rating - IP68
Battery capacity - 6100
fast charging - 90w
Wireless charging - 50w
Colors - Rock ash ,Bright silver edition , Spruce green with
Display
Refresh Rate - 120Hz
Screen Size(inches) - 6.73
Touchscreen - yes
Resolution - 3100*1440 pixels
Hardware
Processor - Octa - core
processor make - snapdragon 8 Elite
RAM - 12GB
Internal Storage - 256Gb
Camera
Rear Camera - 50 megapixel +50 megapixel + 50 megapixle
No of Rear Cameras - 3
Front Camera - 32 -megapixel
No of Front Cameras - 1
Lens type (Second Rear Camera ) - Ultra Wide- Angle
Lens Type ( Third Rear Camera) - Telephoto
Software
Oprating system - Android
Skin - HyerOS 2
Xiaomi 15s pro का डिजाइन और डिस्प्ले
वैसे तो मार्केट में बहुत से स्मार्ट फोन उपलब्ध है लेकिन Xiaomi 15s pro का डिजाइन इसको कुछ अलग ही लुक देता है जोकि ना केवल देखने में ही शानदार नहीं बल्कि यूजर फ्रैंडली भी हे बल्कि यूजरएसफाई एक्सपीरियंस को भी बहुत बेहतर बनाता है इसकी 6.7इंच की स्क्रीन के साथ ये अल्मोड डिस्प्ले के साथ आता हे और ये 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता हे जिससे कि गेमिंग और स्क्रोलिंग बहुत ही अच्छी हो जाती है और यूजर को एक अच्छा एक्सपीरियंस मिलता हे यह हाथ में पकड़ने में भी काफी आराम दायक हे इसकी डिस्प्ले की ब्राइटनेस 4000 nit's तक जा सकती हे जोकि इसको सूरज की तेज रोशनी में भी आराम से उपयोग करने युक्त बनती हे इसके अलावा इसमें ओर भी बहुत से फीचर्स हे ये HDR10 और dolby vision को सपोर्ट करता हे जिससे कि इसमें वीडियो का एक्सपीरियंस भी अच्छा होता हे और स्क्रीन की सेफ्टी के लिए इसमें गोरिला ग्लास का प्रयोग किया गया हे जो कि इसे किसी भी प्रकार के स्क्रैच और ड्रॉप से बचाता है
इसकी परफॉमेंस और प्रोसेसर
Xiaomi 15S pro में qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है जो 3nm पर आधिरित है तो यह प्रोसेसर केवल तेज ही नहीे बल्कि एफिशिंट भी है जिससे फोन की बैटरी लाइफ पर एक अच्छा प्रभाव पड़ता है
इस फोन में 12GB or 16 GB LPDDR5X रैम के विकल्प उपलब्ध होंगे साथ ही 256GB और 512GB और 1 TB
UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन भी मिलता है जोकि यह पूर्ण रूप से निश्चित करता है कि आप बिना किसी प्रकार की रूकावट के सभी एप्स जो कि काफी हैवी हो या फिर आपको मल्टीटास्कींग करनी हो तो भी आप इसका प्रयोग कर सकते हैं इसका अन्तुतु बंचेमार्क में 27 लाख से ज्यादा का स्कोर हासिल किया है जोकि इसकी पूरी परफॉर्मेंस को दर्शता है यह फोन गेमिंग के शौकिनों के लिए काफी बेहतरीन विकल्प है क्योंकि इसमें उनकी जरूरतों को देखतें हए कुलीिंग सिस्टम भी दिया गया है जो ओवरहीटिंग को रोकता है
कैमरा सिस्टम भी सबसे हटके
Xiaomi 15S pro इसमें वैसे तो बहुत सी खासियतें है लेकिन इसका कैमरा इसकी खासियतों को और भी बढ़ा देता है जोकि Leica के साथ मिलकर बनाया गया है इसमें हमें ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है इसमें मैन कैमरा 50MP का है जिसमें f/1.4 अपर्चर और Light Fusion 900 सेंसर हैं जाकि हमें कम रौशनी में भी काफी शानदार तस्वीर खीचनें में सक्षम बना देता है दूसरा 50MP का अल्ट्रा - वाइड एगल लेंस है जो 115 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू ऑफर करता है तीसरा इसमें 50MP का टैलीफोटों लेंस है तो 5x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है
इसके अलावा फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है जो कि सेल्फी और विडियों कॉलिंग के लिए काफी बेहतरीन कैमरा माना जा रहा है इसमें 8k विडियों रिकॉडिंग और AI बेस्ड फीचर्स शामिल है
इसकी बैटरी का दम
जैसे की आपको पता है कि किसी भी फोन की बैटरी उसके लिए क्या स्थान रखती है यह केवल फोन की मार्किट पर ही असर नही डालती है बल्कि यह उसे यूजर्स के लिए और भी उपयोगी बना देती है Xiaomi 15S pro में 600mAh की दमदार बैटरी दी गई है जिससे की यह पूरे दिन प्रयोग किया जा सकता है यह फोन 90w फास्ट चार्ज के साथ आता है इसके आलावा इसमें 50w वायरलेस चार्जिग का ऑपशन भी मौजुद है जो इसे और भी सुविधाजनक बनाता है बैटरी लाइफ को बढानें के लिए इसमें और फीचर्स भी दिए गए है
इसका सॉफ्टवेयर और इनेक्टिविटी
यह फोन Android 15 पर आधारित है जो hyperOS 2 के साथ आता है xiaomi का यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर इंटरफेस को स्मूद और फास्ट बनाता है इसमें AI बेस्ट फीचर्स भी प्रयोग किए गये हैं
इसमें Wifi -7 or Bluetooth 5.4 NFC और USB 3.2 Gen 2 जैसे ऑप्शन है यह डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है
इसकी कीमत
xiaomi 15s pro की कीमत भारत में लगभग 74,990 रू से शुरू होने की उम्मीद है यह इसकी बेस्ट वेरिएंट की कीमत है (12gb RAM + 256GB स्टोरेज )
नोट- यदि आपको किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहिए या अन्य कोइ आपका सवाल है तो आप हमें email. कर सकते हैं

Post a Comment